राहत इंदौरी के कुछ शेर, जो हमेशा यादगार रहेंगे

Updated: Aug 13, 2020 05:12 PM

राहत इंदौरी के कुछ शेर, जो हमेशा यादगार रहेंगे-

बीमार को मरज़ की दवा देनी चाहिए,
मैं पीना चाहता हूं पिला देनी चाहिए।

एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों,
दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो।

वो चाहता था कि कासा ख़रीद ले मेरा,
मैं उस के ताज की क़ीमत लगा के लौट आया।

अफवाह थी की मेरी तबियत ख़राब है,
लोगों ने पूछ पूछ के बीमार कर दिया।

सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में,
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए,
कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए।

दो गज सही मगर ये मेरी मिल्कियत तो है,
ऐ मौत तूने मुझको जमींदार कर दिया।

मैं जानता हूं दुश्मन भी कम नहीं,
लेकिन हमारी तरह हथेली पर जान थोड़ी है।

ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी,
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं।

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे।

ये ज़िंदगी जो मुझे क़र्ज़-दार करती रही,
कहीं अकेले में मिल जाए तो हिसाब करूँ।

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे,
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।

जनाज़े पर मिरे लिख देना यारो,
मोहब्बत करने वाला जा रहा है।

दोस्ती जब किसी से की जाए,
दुश्मनों की भी राय ली जाए।

मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना,
लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना।

आंख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो,
आसमां लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो।

ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी,
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं।

अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे।

लोग हर मोड़ पे रुक रुक के सँभलते क्यूं हैं,
इतना डरते हैं तो फिर घर से निकलते क्यूं हैं।

मैं ताज हूं तो ताज को सर पर सजाएँ लोग,
मैं ख़ाक हूं तो ख़ाक उड़ा देनी चाहिए।

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को,
वहाँ पे ढूँढ रहे हैं जहां नहीं हूँ मैं।

बादशाहों से भी फेंके हुए सिक्के न लिए,
हम ने ख़ैरात भी माँगी है तो ख़ुद्दारी से।

हों लाख ज़ुल्म मगर बद-दुआ' नहीं देंगे,
ज़मीन माँ है ज़मीं को दग़ा नहीं देंगे।

ये हादसा तो किसी दिन गुजरने वाला था,
मैं बच भी जाता तो एक रोज मरने वाला था।


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • Rahat indori
  • sher by rahat indori
  • Shayari by rahat indori
  • सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में
  • किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है
  • best of rahat indori
  • shayar rahat indori
  • rahat indori latest
  • dr rahat indori

Related Posts :