Happy Raksha Bandhan Shayari for Sisters | Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi

Updated: Aug 30, 2023 09:26 AM

Happy Raksha Bandhan Shayari for Sisters, Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi-

रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है, इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधती है। दीर्घायु की कामना करती है तथा अपने रक्षा का वचन भी प्राप्त करती हैं। यह त्यौहार पौराणिक के साथ-साथ ऐतिहासिक भी है। यह त्यौहार हिंदू मान्यता में श्रेष्ठ है। रक्षा बंधन या राखी बंधन भाई बहनों के प्यार और विश्वास का त्यौहार है, जिसमें रेशम की एक डोर से भाई- बहनों का रिश्ता बंधा होता है। राखी देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, धर्म की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने लगी है। राखी का पर्व खास तौर से भावनाओं और संवेदनाओं का पर्व है। यह एक ऐसा बंधन जो दोनों को स्नेह की धागे से बांध देता है। 

भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार, रक्षा बंधन का इतिहास काफी पुराना है। बताया जाता है कि द्वापर युग में द्रौपदी ने भगवान श्रीकृष्ण की कलाई पर साड़ी के पल्लू की चीर बांधी थी, जो कौरवों से उसकी लाज बचाने का माध्यम बनी थी। उस घटना के बाद से ही रक्षा के प्रतीक स्वरूप में रक्षाबंधन त्यौहार (Raksha Bandhan Ka Tyohar) मनाया जाता है। यह डोर न केवल भाई- बहनों के रिश्तों को मजबूत बनाने का काम करती है, बल्कि हर गुजरे साल की यादों को भी धागों में पिरोकर यादों की माला बना देती है।

Happy Rakhi Shayari for Sister, प्यारी बहन के लिए रक्षा बंधन पर शायरी-

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं।
Happy Rakhi Sister

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी से आवाज में भइया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आयी है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन का त्यौहार का तराना।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
हैप्पी राखी 2021

Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi-

दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दीदी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा,
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा,
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा।
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी!

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

.रंग बिरंगें मौसम में सावन की घटा छायी हैं,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी हैं,
बहनों के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
सभी मेरे प्यारे देशवासियों को रक्षा बंदन की बंधाई।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Raksha Bandhan Wishes Quotes in Hindi-

मुझे हर जनम बहन मिले तो तू ही मिले,
अगर तुझे भाई कोई मिले तो सिर्फ दिलदार ही मिले,
प्यारी हैं तू, न्यारी हैं तू, तू हैं हम सबकी अनजानी सी,
गुदगुदाके हंसाती हैं तू, तू है मेरी छोटी नन्ही सी,
कभी मस्ती, कभी शरारत, तू है एक रानी सी,
कोई राजकुमार तुझे मिले, बने ज़िन्दगी तेरी, एक खूबसूरत कहानी सी,
बरकत सिर्फ तेरे नाम हो, खुशियां हो सिर्फ तेरी,
बहना जो बनी तुम, ये खुशनसीबी हैं हमारी।
Happy Rakhi Sister!

लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान,
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान,
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान,
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।
Happy Raksha Bandhan!

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
Happy Raksha Bandhan!

Happy Raksha Bandhan Shayari for Sisters in Hindi-

रक्षाबंधन के दिन की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए यह पाकीज़ा जज़्बात है,
भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहना,
स्नेह का यह रिश्ता, कितना प्यारा है ना,
रक्षा का यह वचन हर हाल में निभाना है,
पुकारे जब भी बहिन तो दौड़ चले आना है,
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढ़ेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबंधन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई बहिन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं..!

चंदन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें :  Happy Rakhi Wishes Quotes for Brother (भाई के लिए बधाई सन्देश)

Happy Raksha Bandhan Message for Sisters-

बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है।
प्यार का एक नाम बहन भी होता है।
वो किस्मत वाले हैं, जिनके पास बहन है।
मेरी बहन ! तू मेरा जहान है।
बहन हमारी पहली दोस्त होती है।
बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है।
बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद।
बहन बचपन का एक ख़ास हिस्सा होती है।
शुक्रिया प्रभु ! मुझे मेरी बहन देने के लिए।
बहन का प्यार वाकई में शक्तिशाली होता है।
बहन के प्यार और डाँट से अनमोल कुछ नहीं।
बहन के साथ बिताये बचपन के समान कुछ नहीं।
बहन को वो भी पता होता है जो हम उसे बता नहीं सकते।
बहन वो दोस्त है जो थामती तो हाथ है, पर स्पर्श दिल को करती है।
बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं।
जिन्दगी की मिठाइयों में बहने चॉकलेट की तरह है, सबसे बेहतर।
वो बस माँ और बहन ही है, जिनका प्यार हमारे लिए कभी कम या खत्म नहीं होता।
जब घर में कोई आपकी तरफ नहीं होता, तब बहन ही आपके साथ खड़ी होती है।
अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।
छोटी बहन एक सबसे अच्छी दोस्त भी होती है, जिसके साथ आपने अपना बचपन बिताया होता है।
बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया, और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होनें बहन को बनाया।
Happy Raksha Bandhan!


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • Raksha Bandhan
  • Shayari for Sisters
  • Hindi Quotes
  • Rakhi Ka Tyohar
  • Brother Sister Festival

Related Posts :