Happy New Year Wishes Quotes In Hindi

Updated: Dec 25, 2022 05:51 PM

नया साल जब  भी आता है तो सारी दुनियां ख़ुशी से झूम उठती है। एक अलग ही अहसास होता है, ऐसा लगता है जैसे भगवान ने हमें नयी जिन्दगी दे दी हो। इसलिए इस नए साल पर हमें अपने सभी भेदभाव जैसी सारी समस्यांए को भूलकर एक बेहतर जिंदगी की शुरुवात करनी चाहिए। नये साल में बेहतर जिन्दगी बनाने के लिए इंसान को अपनी ईमानदारी और अच्छाई से लोगों का दिल जीतने का हुनर रखना चाहिए। wishes2you.com की तरफ से आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाये। Happy New Year to All Of You!

Happy New Year Wishes Quotes In Hindi-

हम आपके दिल में रहते हैं,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले ना दे बधाई आपको,
इसलिए सबसे पहले हम आपको नया साल मुबारक कहते हैं।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रौशन हों,
कामयाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
मुबारक हो तुझे नया साल मेरे यार ।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

Happy New Year Wishes SMS-

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईओं से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ देते है दिल की गहराइयों से।
😊🌹💥नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाले कल,
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर बेशुमार खुशियों के पल।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रृंगार,
तुम खुश रहों आबाद रहों,
खुशियों का हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार,
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए,
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

Happy New Year Wishes Quotes In Hindi-

बाग़ की हर कली खुशबू दे आपको,
सूरज की हर किरण नयी ऊर्जा दे आपको,
हम तो सिर्फ दुआ कर सकते हैं,
देने वाला दुनिया की तमाम खुशियाँ दे आपको।
😊🌹💥 नए वर्ष 2023 हार्दिक बधाई!💥🌹😊

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

बीत गया जो साल भूल जाए,
बीत गया जो साल भूल जाए,
इस नए साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

Happy New Year Wishes SMS-

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

इस नए साल में खुशियों की बरसाते हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशे नफरते मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहतें हो।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाएं आपका आंगन,
इन्हीं दुआओं के साथ देते हैं हम,
आपको नए साल की शुभकामनाएं।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

New Year Wishes Quotes-

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाये रखना।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

सोचा किसी अपने से बात करें अपने किसी को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ,
आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूँ।
😊🌹💥 नए वर्ष 2023 हार्दिक बधाई!💥🌹😊

हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

Happy New Year Wishes Quotes In Hindi-

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

नए वर्ष की नई प्रभा में,
सपने सजाओ जीवन में,
सपनों को पूरा करके दिखाओ,
हर दिन को जियो जीवन में।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

Happy New Year Wishes SMS-

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में,
बुझे ना कभी यह शमा जो हमने जलाई है।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

कभी हंसाती है, कभी रुलाती है,
ये जिंदगी भी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते हैं तो कभी आँखों में नमी आ जाती है,
न जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं,
दुआ करते हैं इस नए साल के अवसर पर,
मेरे दोस्तों के लबों पे सदा मुस्कान रहे,
क्यूंकि उनकी हर मुस्कराहट हमें ख़ुशी दे जाती है।
😊🌹💥 नए वर्ष 2023 हार्दिक बधाई!💥🌹😊

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

New Year Wishes Quotes-

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास,
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोचकर उदास न हो तुम,
नया साल आया है धूम मचाले, धूम मचाले धूम।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में।
😊🌹💥 नए वर्ष 2023 हार्दिक बधाई!💥🌹😊

Happy New Year Wishes Quotes In Hindi-

जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो,
उन का इकरार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो,
खुदा करें कुछ ऐसा ही नया साल हो।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

नए साल की सुबह के साथ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये,
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

इस नए साल में आओ हम अपनी हर पुरानी गलती सुधार कर,
नयी उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनायें,
हमारी तरफ से आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक हो।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

Happy New Year Wishes 2023

कबीर जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
नेटवर्क फेल हो गया विश करेगा कब।
😊🌹💥नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
जानी हम वो हैं,
जो हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए,
1 जनवरी का इन्तजार नहीं करते।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

काश ये आनेवाला साल दो हिस्सों में बंट जाये,
मैं फिर से 23 का,
और तू 20 की हो जाये।
😊🌹💥नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

New Year Wishes Quotes-

आखों में No Tear,
दिल में No Fear,
Forget Everything,
And Enjoy Dear,
मेरे दोस्त,
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट।
😊🌹💥नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर,
और खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर।
😊🌹💥 नए वर्ष हार्दिक बधाई!💥🌹😊

सबके दिलो में हो सबके लिये प्यार,
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उमीद के साथ आओ भूल के सारे गुम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करे वैलकम।
😊🌹💥नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनायें!💥🌹😊

नए साल पर अपने सभी दोस्तों और अपने रिश्तेदारों को अच्छी अच्छी शायरियां भेजें इससे आपका आनंद और उत्साह दोनों बढ़ जायेगा। आपके लिए नए साल की सबसे अच्छी शायरी हिंदी हमने यहाँ एकत्रित की हैं तो अब बिना देर किये यहाँ से कॉपी करें और व्हाट्सप्प व फेसबुक पर अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर कीजिये। 


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • Happy New Year Wishes Quotes In Hindi
  • happy new year
  • new year wishes quotes
  • happy new year 2023
  • new year greetings
  • new year wishes messages
  • happy new year wishes 2023
  • happy new year wishes sms
  • new year wishes in hindi
  • wishing happy new year

Related Posts :