Happy Navratri Wishes Quotes in Hindi

Updated: Sep 17, 2020 12:13 AM

नवरात्र भारतवर्ष में हिंदूओं द्वारा मनाया जाने प्रमुख पर्व है। इस दौरान मां के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। वैसे तो एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में कुल मिलाकर चार बार नवरात्र आते हैं लेकिन चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाले नवरात्र काफी लोकप्रिय हैं। बसंत ऋतु में होने के कारण चैत्र नवरात्र को वासंती नवरात्र तो शरद ऋतु में आने वाले आश्विन मास के नवरात्र को शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है। चैत्र और आश्विन नवरात्र में आश्विन नवरात्र को महानवरात्र कहा जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि ये नवरात्र दशहरे से ठीक पहले पड़ते हैं दशहरे के दिन ही नवरात्र को खोला जाता है। आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार चैत्र नवरात्र  (मार्च और अप्रैल) आश्विन नवरात्र  (सितंबर और अक्टूबर) में पड़ता है।   नवरात्र के नौ दिनों में मां के अलग-अलग रुपों की पूजा को शक्ति की पूजा के रुप में भी देखा जाता है। देशभर के लोग, मुख्य रूप से उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में, नए कपड़े, विस्तृत सजावट, नृत्य और उपवास के साथ त्योहार के लिए तैयार हैं।त्योहार के दौरान, लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं, उपवास रखते हैं, स्वामी को प्रार्थना करते हैं और रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाई वितरित करते हैं।
मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि मां के नौ अलग-अलग रुप हैं। नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना की जाती है। इसके बाद लगातार नौ दिनों तक मां की पूजा व उपवास किया जाता है। दसवें दिन कन्या पूजन के पश्चात उपवास खोला जाता है।

Happy Navratri Wishes Quotes in Hindi-

पहले माँ की पूजा,
उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी मां के,
मंगल गीत गाओ ढोलक बजाके ।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

माँ का पर्व आता है,
हज़ारों खुशियां लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हे नन्हे क़दमों से माँ आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

देवी के कदम आपके घर में आयें,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
आओ मंगल गीत मिलकर गाये।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

Navratri Messages in Hindi-

माँ दुर्गे, माँ अंबे,
माँ जगदांबे, माँ भवानी,
माँ शीतला, माँ वैष्णो,
माँ चंडी, माता रानी,
आपकी हर मनोकामना पूरी करे माता रानी,
जय माता दी।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो,
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

नवरात्रों के आगमन की तैयारी,
राम-सीता के मिलन की तैयारी,
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी,
आओ हमसब मिलकर करे, माँ अम्बे जागरण की तैयारी।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

Navratri Quotes in Hindi-

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है,
सबके दिलो को मर्म मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

सजा दरबार है और एक ज्योति जगमगाई है,
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्कुरायी है।
👁️🔱😈नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

माँ शोक दुःख निवारिनी,
हे सर्व मंगल कारिनि,
हे चंड-मुंड विधारिनी,
तू ही शुम्भ-निशुम्भ संघारिनि।
👁️🔱😈नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

Navratri Messages in Hindi-

न गिन कर दिया,
न तोल कर दिया,
जब भी दिया शेरावाली माँ ने,
दिल खोल कर दिया।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

नव कल्पना नव ज्योत्सना,
नव शक्ति नव अराधना,
नवरात्रि के पावन पर्व पर,
पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

माँ भरती झोली खाली,
माँ अम्बे वैष्णो वाली,
माँ संकट हरने वाली,
माँ विपदा मिटाने वाली,
प्रेम से बोलो जय शेरावाली।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल,
जय माता दी।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

Navratri Quotes in Hindi-

जब जब याद किया तुझे ए माँ,
तूने आँचल में अपने आसरा दिया,
कलयुगी इस जहां में,
एक तूने ही सहारा दिया।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

बिन बुलाए भी जहां जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी "माँ" जहां यह बंदा सुकून पाता है।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

मां दुर्गा की असीम कृपा से,
आप सबका जीवन सदा हंसता मुस्कुराता रहे,
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

जग सारा है माँ तेरे चरणों में,
रखना सदा हमें अपनी शरण में,
सर पर हम रखे चरणों के धूल,
आओ मिलकर चढ़ाये माता को फूल।
👁️🔱😈चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!😈🔱👁️

 

Happy Navratri Wishes Quotes in Hindi-

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी शृष्टि का आधार।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

पहले माँ की पूजा सब कुछ उसके बाद आपके साथ सदा रहे माँ का आर्शीवाद।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ,
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

बंद किस्मत के लिए कोई ताली नहीं होती,
सुखी उम्मीदों के लिए कोई डाली नहीं होती,
जो झुक जाये माँ शैलपुत्री के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नहीं होती।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

नव दीप जले नव फूल खिले,
रोज नयी बहार मिले,
नवरात्री के इस अवसर पर,
आपको माँ का आर्शीवाद मिले।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

Navratri Special Wishing Quotes-

आया है माँ का दुर्गा का त्यौहार,
माँ लगती है प्यारी प्यारी,
माँ आप और आपके परिवार पे,
अपनी कृपा बनाये रखे,
यही है दुआ हमारी।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

माता तेरे चरणों में भेट हम चढ़ाते है,
कभी नारियल तो कभी फूल चढ़ाते है,
और झोलियाँ भर भर के तेरे दर से लाते है।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

आ जाओ सभी की आज जगरात्री है,
माँ सुनेगी हर पुकार की आज नवरात्री है।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

Happy Navratri Greeting in Hindi-

सबकी खाली झोलियाँ भरती रहो,
गुनाहों की माफ़ी और सरे दुखो को दूर करती रहो।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

पग-पग में फूल खिले,
आप सबको ख़ुशी इतनी मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
आपको नवरात्री की शुभकामना।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

माँ अजीज भी तू है,
मेरा नसीब भी तू है,
दुनिया की इस भीड़ में,
मेरे सबसे करीब भी तू है।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

Navratri Special Wishing Quotes-

माँ दुर्गा आयी आपके द्वार,
करके आयी माता सोलह श्रृंगार,
आपके जीवन में न आये कभी हार,
हमेशा सुखी रहे आपका ये परिवार।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
अब सारे दुःख हरने माता द्वार आ गयी।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

बल बुद्धि ऎश्वर्या सुख स्वास्थ,
दौलत अभिजीत निर्भीकता सम्पनता,
प्रदान करे,
जय माता दी।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

तुमसे विश्वास न उठने देना,
दुनिया में भय से सब सिमट जाऊँ,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊँ,
बनके रौशनी तुम राह दिखा देना।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

Happy Navratri Wishes Quotes in Hindi-

मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना,
वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️

चाहे कुछ न चढ़ाओ माँ की थाली में,
पर याद रहे माँ शब्द न चढ़े किसी भी गाली में।
👁️🔱😈शुभ नवरात्री!😈🔱👁️


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • Happy Navratri Wishes Quotes in Hindi
  • navratri quotes
  • happy navratri wishes
  • happy navratri 2020
  • navratri wishes in hindi
  • navratri quotes in hindi
  • navratri greetings
  • navratri message
  • navratri captions for instagram
  • happy navratri quotes
  • navratri inspirational quotes

Related Posts :