Best Makar Sankranti Wishes Quotes in Hindi

Updated: Oct 12, 2020 11:44 PM

मकर संक्राति का पर्व एक नई शुरुआत को दर्शाता है। इस पर्व को दान दिवस भी कहा जाता है। मकर संक्रांति का पर्व पूरे भारत में अलग-अलग नाम व परम्पराओं से मनाया जाता है। यह पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। मकर संक्रांति का पर्व सूर्य के उत्तरायण होने पर मनाया जाता है। इसलिए लोग गंगा स्नान कर सूर्य देव की पूजा करते हैं। इस दिन लोग गंगा स्नान करते हैं और दान भी करते हैं। अलग-अलग राज्यों में गंगा नदी के किनारे मेले का आयोजन भी होता है । उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी का पर्व भी कहा जाता है। इस दिन लोग चावल और दाल की खिचड़ी खाते हैं व दान भी करते हैं।

कई दिनों से इस पर्व की तैयारी शुरू हो जाती हैं। घर में तिल्ली लाई जाती हैं उसे साफ करके सेंका जाता हैं, फिर उसमे गुड़ मिलाकर स्वादिष्ट लड्डू बनाये जाते हैं। मेहमानों की लिस्ट बनाई जाती हैं, जिसमे दोस्तों को भी शामिल किया जाता हैं। फिर सभी को आमंत्रित करते हैं। हमारे यहाँ लड़की और उसके घर के लोगो को बुलाने का रिवाज हैं।  घर के बच्चे कई दिनों ने मांजा बना कर रखते या खरीद लाते हैं। साथ ही ढेर सारी पतंगे खरीद कर लाते हैं। मिष्ठान के साथ साथ गरम गरम कचौरी बनती हैं जिसे लेकर सभी अपने घरों की छत पर चढ़ जाते और पतंग उड़ाते हैं। घर के सभी लोगो का पूरा दिन पतंग उड़ाने और काटने में बीतता हैं। उस दिन सही मायने में हम सभी घर वाले एक साथ अपने पड़ौसियों से मिलते और खूब मस्ती करते हैं। इस तरह हँसते खेलते बीतता यह मकर संक्रांति का त्यौहार। इस दिन खिचड़ी और अनाज का दान भी दिया जाता हैं और गाय को घास भी खिलाई जाती हैं। 
भारत देश त्यौहारों का देश हैं जहाँ त्यौहार का मूल उद्देश्य एकता की भावना जगाना और ख़ुशी से रहना हैं। 

Best Makar Sankranti Wishes Quotes in Hindi-

मीठी बोली मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको wish किये बिन,
किसी त्योहार की शुरुवात नहीं होती।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

तन में मस्ती मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन,
होकर साथ हम उड़ाये पतंग,
भर दें आकाश में अपने रंग।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

Happy Makar Sankranti Messages-

आसमां पर किसने ये चित्रकारी की है,
कुदरत के नूर पर किसने ये कलाकारी की है,
बच्चों के चेहरे कैसे दमक उठे इन पतंगों को देखकर,
सोचिए तो सही ईश्वर ने ये कैसी जादूगरी की है।
🪁मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं!🪁

खुले आसमान में जमी से बात न करो,
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

पतंगों का नशा,
मांझे की धार,
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्यौहार।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

Makar Sankranti Wishes in Hindi-

बचपन में जब बेफ़िक्र हो कर पूरा दिन छत पर पतंग उड़ाते बीत जाता,
और गजक, रेवड़ी एयर तिल के लड्डू से मन तर जाता,
वो एहसास अब बस ख़्यालों में ही मिलता है,
वो बचपन भी अब कहाँ मिलता है,
आप और आपके परिवार को खिचड़ी की हार्दिक शुभकामनाये।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

बंदे हें हम गुजराती हम पर किसका ज़ोर,
उतरायण में उड़े पतंग चारों ओंर,
लंच में खायें ऊँधिया और जलेबी गोल-गोल,
अपना मांजा 〰 खुद बनवाने,
आज चले हम टेरेस की ओर।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

खुशियों की आई है बहार,
पतंग उड़ाने की चढी है खुमार,
तिल और गुड़ के लड्डू की है ये मिठास।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

Happy Makar Sankranti Wishes-

सुंदर कर्म, शुभ पर्व,
हर पल सुख और हर दिन शान्ति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

पतंग उड़ाने चढ़ा था छत पर,
पर उनका दीदार हो गया,
बड़े अरसे तक समझाकर रखा था दिल को मैंने अपने,
फ़िर भी, फ़िर से, उन्हीं से प्यार हो गया।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

Happy Makar Sankranti Messages-

धूम-धूम धक-धक धूम-धूम धक-धक,
उड़ायेंगे पतंग मिलकर हम सब,
चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,
तिल्ली के लड्डू गब- गब खा जाओ,
लूटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,
आया हैं मकर संक्रांति का त्यौहार।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

नीले- नीले आसमां में,
उड़ती रंग बिरंगी पतंगे,
जैसे नीले-नीले सागर में,
तैरती रंग बिरंगी मछलियाँ,
मस्त मनाएंगे संक्रांति का त्यौहार,
जब साथ होंगे मौहल्ले के यार।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

त्यौहार नहीं होता अपना पराया,
त्यौहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

Best Makar Sankranti Wishes Quotes in Hindi-

काटा रे, काटा रे चिल्लाये मौहल्ले वाले,
पतंगे मांजा लुटने सभी जोरो से भागे,
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई,
फिर जोर जोर से गाते संक्रांति हैं भाई संक्रांति हैं भाई।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

दिल में है छायी मस्ती मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी आसमान में,
छाया मकर संक्रांति का रंग।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योंहार।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

Makar Sankranti Wishes in Hindi-

तिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुआत,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद।
🪁Happy Makar Sankranti..!🪁

तिल गुड़ को मिलाते हैं,
स्वादिष्ट लड्डू बनाते हैं,
हैप्पी संक्रांति कह कह कर,
एक दूजे को खिलाते हैं।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

Happy Makar Sankranti Greetings-

ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ाना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उड़ाये पतंग मिलकर।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

गुड़ और तिल्ली की मिठास,
आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस,
इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

खुशी का है यह मौसम,
गुड और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।
🪁Happy Makar Sankranti..!🪁

Happy Makar Sankranti Messages-

अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस,
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

जिक्र तिल का था,
जब गुड़ पे लगा तो,
गज़क हो गया 😜,
जब गाल पे लगा तो,
गजब हो गया 😅।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

मंदिर की घंटी आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार।
🪁Happy Makar Sankranti..!🪁

Best Makar Sankranti Wishes Quotes in Hindi-

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

नए फसल की लाई और गुर बढ़ाये जीवन में काँटी,
मुबारक हो आपको नए वर्ष की मकर संक्रांति।
🪁हैप्पी मकर संक्रांति!🪁

सूरज की राशि बदलेगी बहुतों की किस्मत बदलेगी,
यह साल का पहला पर्व होगा, जो बस खुशियों से भरा होगा।
🪁मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!🪁

इस संक्रांति में हमें, काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी पतंगों को भी काटने चाहिए,
आप और आपके परिवार कोहमारी तरफ से हैप्पी मकर संक्रांति।
Happy Makar Sankranti..!


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • makar sankranti wishes
  • sankranti wishes
  • happy makar sankranti
  • makar sankranti status
  • makar sankranti wishes in hindi
  • happy sankranti wishes
  • makar sankranti quotes
  • sankranthi wishes
  • sankranti greetings hindi
  • makar sankranti message
  • makar sankranti sms

Related Posts :