Best Happy Dhanteras Wishes in Hindi
Updated: Sep 8, 2020 11:47 PM
Best Happy Dhanteras Wishes in Hindi-
दीप जलते ही रोशन आपका जहान हो,
आपका पूरा हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत ही धनवान हों।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
बढ़े आपका कारोबार,
मिले आपको खुशियाँ आपार,
माँ लक्ष्मी जी आये आपके द्वार,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
सोने का रथ, चाँदनी की पालकी,
जिसमें बैठकर माँ लक्ष्मी है आयी,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Happy Dhanteras Wishes SMS-
यह धनतेरस इतना खास हो,
आपके घर लक्ष्मी का वास हो,
दूर कोई ना हो सब आपके पास हो।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान्य की बरसात।
हर दिन आपके लिए खुशियाँ लाये,
धनतेरस का त्यौहार।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
धन धान्य से भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल कर पूजन करें उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Dhanteras Quotes in Hindi-
आपके यहाँ आज से ही धन की बरसात हो,
माँ लक्ष्मी का वास हो और संकटों का नाश हो,
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
धनतेरस का है ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाये खुशियाँ आपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
आपकी सभी कामना करे स्वीकार।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
इस धनतेरस पर कुछ ख़ास हो,
दिलों में खुशियाँ घर में सुखों का वास हो,
मिट जाये दूरियाँ सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरसआपके लिए बहुत खास हो।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Best Happy Dhanteras Wishes in Hindi-
बिना धन के आज के ज़माने में किसी का कुछ नहीं चलता है,
जन्म से लेकर मृत्यु तक धन का महत्व जारी ही रहता है।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
उत्सव जय माँ लक्ष्मी का,
आपको प्राप्त हो आशीवार्द और प्यार।
धन धान्य से भरा रहे आपका घर,
सदा बढ़ता रहे आपका कारोबार।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी जी का आपके घर में वास हो। ₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Happy Dhanteras Best Wishes -
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा,
उमंग आनंद और सुख-समृद्धि की रौनक हो।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
धनतेरस पर बढ़े आपका धन,
माता लक्ष्मी करे खुश आपका मन।
करते है यही प्रार्थना लक्ष्मी माता से,
सारे दुःख दूर हो जाये आपके जीवन से।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियाँ लाया।
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखो की छाया।
₹💰🪔धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Happy Dhanteras Wishes Quotes-
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका व्यापार,
परिवार में रहे स्नेह और प्यार।
होती रहे सदा धन की बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।
₹💰🪔आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लष्मी जी की कृपा सदा,
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा।
₹💰🪔आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
आर्शिवाद देने माँ लक्ष्मी आये,
सुख-समृद्धि अपने साथ लाये।
आपके जीवन में खुशियाँ बस जाये,
और दुःख का कोई एहसास भी न आये।
₹💰🪔आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
Dhanteras Quotes in Hindi-
खुशियाँ आपार हो,
अच्छा आपका व्यापार हो।
माँ लक्ष्मी का आर्शीवाद हो,
इतनी अच्छी धनतेरस अबकी बार हो।
₹💰🪔आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
यहाँ हर कोई देखता धनवान बनने का खवाब,
चाहे कोई कुछ भीकहे धन से ही बनता है नवाब।
₹💰🪔आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं..!🪔💰₹
🙏 Sharing Is Caring 🙏
Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.
- dhanteras wishes
- dhanteras sms
- happy dhanteras
- happy dhanteras wishes
- dhanteras quotes
- happy dhanteras wishes in hindi
- dhanteras wishes in hindi
- dhanteras greetings
- dhanteras status in hindi
- happy dhanteras best wishes
- dhanteras quotes in hindi