Best Guru Govind Singh Jayanti Messages In Hindi

Updated: Jan 20, 2021 12:38 AM

Guru Gobind Singh Jayanti 2021: आज सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को बिहार के पटना में हुआ। इस बार यह तिथि 20 जनवरी 2021 को है। गुरु गोविंद सिंह एक आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ एक निर्भयी योद्धा, कवि और दार्शनिक भी थे। गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। गुरु गोविंद सिंह के जन्म दिवस को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इन्होंने ही गुरु ग्रंथ साहिब को पूर्ण किया। उनकी जयंती पर आप उनके प्रेरणादायी उपदेशों को पढ़ सकते हैं। 

Guru Govind Singh Jayanti Messages In Hindi-

चिड़ियों से मैं बाज तड़ाऊं,
सवा लाख से एक लड़ाऊं,
तभी गोविन्द सींग का नाम कहाऊं।
🙏🙇‍गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाईयाँ!🙇‍🙏

गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि,
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी,
तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी,
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti Quotes in Hindi-

गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की बधाईयाँ!🙇‍🙏

मेरी गुरु गोबिंद सिंह जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अँधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाये।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti SMS-

गुरु गोविन्द सिंह जी के सद्कर्महमे सदा दिखाएँगे राह,
वाहे गुरु के ज्ञान सेसबके बिगड़े हुए काम बन जाएँगे।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

वाहे गुरु का आशीष सदा मिले ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी घर-घर में खुशहाली।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

सतगुरु सब दे काज संवारे,
आप सबको दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी के,
जनम दिवस की हार्दिक बधाई ।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

Guru Govind Singh Jayanti Messages In Hindi-

जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ,
तो बोलो क्यों करूँ मई टेंशन की बात,
उनकी वाणी अच्छी लगती मुझे,
उन बिन कोई मंजिल न सूझे मुझे।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

हो लाख-लाख बधाई आपको गुरु गोविन्द सिंह का,
आशीर्वाद मिले आपको ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा दीये का बाती संग रिश्ता जैसा।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो,
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti Messages in Hindi-

राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

निया में किसी भी व्यक्ति को भ्रम में नहीं रहना चाहिए,
बिना गुरु के कोई भी दुसरे किनारे तक नहीं जा सकता है।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

सिखों के दसवें गुरु,
महान वीर एक आदर्श व्यक्तित्व,
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

किस सबर से हर एक कहीं तू ने उठाई,
किस शुक्र से हर चोट कलेजे पे है खाई,
वालिद को कट़ाया कभी औलाद कटाई,
की फ़कर में, फ़ाके में,हजारों से लड़ाई।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti SMS in Hindi-

गुरु गोबिंद ह्रदय समाइए,
ले कर अपना तेज़ और तलवार,
दुश्मन काँपे देख के ये ख़ालसा,
जो भरे तेरे नाम इक हुँकार।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

तेल के बड़े डिब्बे में कोहनी,
तक बांह डालो,फिर वही बांह,
तिल की बोरी में डालो,
जीतने तिल बांह पर लग जाए,
उतनी बार भी कोई मुस्लिम,
सौगंध खाए तो भी उस पर,
विश्वास मत करना।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

ना उनकी कोई रंजिशें थी, ना ख्वाहिशें थी,
फिर भी उन्हें उठानी पड़ी थी शमशीर,
मज़लूमो और गरीबों का बनकर दस्तगीर,
लिख दी जिन्होंने नये हिन्दुस्तान की तक़दीर,
ऐसी है हमारे गुरू गोबिन्द सिंह की तस्दीक़,
दिलों में हमारे बसती है जिनकी तस्वीर।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti Messages in Hindi-

कोई एक वारे, कोई दो वारे,
तू देश कोम तों सत वारे,
सत वार के कहना, भाना मीठा लागे तेरा,
सरबंस दानिया वे देना कौन देगा तेरा,
चार पुत्र वारे, पांचवी मां वारी,
छठा बाप वारिया, सातवां आप वरिया,
सत वार के कहना, भाना मीठा लागे तेरा,
सरबंस दानिया वे देना कौन देगा तेरा,
वाहेगुरु वाहेगुरु।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

खुदा की पहचान, खुदा है वो,
खुदा की सन्तान, खुदा है वो,
पुत्र अपने लुटा दिए, खुदा के लिए,
पृथ्वी पर आए खुदा, खुदा के लिए,
दिया पिता का बलिदान, खुदा है वो,
वीर है वो, बलवान है वो,
ज्ञानी है वो, भगवान है वो,
हुकम है खुदा का परवान,खुद खुदा है वो,
कलम वाही खुदा लिखा,
सम्सीर वाही तो खुदा के लिए,
खुदा का दिया खुदा पर कुर्बान,
खुदा है वो,
गुरु कहलाते है, खालसे के चेले है,
गोबिंद कहलाते है, वो रब अकेले है,
खुदा की पहचान, खुदा है वो,
खुदा की सन्तान, खुदा है वो।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

गोविंद बन गोबिंद आये थे करने पावन काज,
योद्धा एक अजेय ले आवरण एक संत का,
समय निश्चित था अब दुष्टता के अंत का,
धर्म हित कर दिया बलिदान कुटुम्ब सकल,
किंचित ना विचलित हुए अविलंब एक पल,
कर सृजन खालसा पंथ बनाया एक एक मृगपति,
नरसिंह बन हरण कर दी निर्बलों की प्रत्येक यति,
हे प्रभु आपको करता बारम्बार प्रणाम,
धर्मार्थ दियो जीवन जो अपनो तमाम।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

Guru Govind Singh Jayanti Messages In Hindi-

गुरी जी के सिक्खों की सिक्खी बड़ी न्यारी,
बात बात पर प्राण देने की करे तैयारी,
आलमगीर बड़ा अभिमानी,
गोविन्द की सिक्खी ना जानी,
पंज प्यारे को साथ लिया,
रण में मुगलों का संहार किया,
सिर कटे तो कट जाए,
चमकौर मुघल लहू से पट जाए,
सर कटना है तो कट जाए,
पर सिक्ख की पगड़ी ना झुकने पाए।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

अपना पूरा परिवार जिसने सिर्फ,
हमारे लिए बलिदान कर दिया,
सिर्फ नौ साल की उम्र में अपने,
पिता जी को भी कुर्बान कर दिया,
वो ना होते अगर तो आज धरती पर,
तुम्हारा नामोनिशान ना होता और,
आज बड़ी बेपरवाही से कह देते हो,
तुम कि तो क्या एहसान कर दिया।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏

देह शिवा बर मोहे इहै,
शुभ करमन ते कबहुँ ना टरूँ,
न डरों अरि सो जब जाइ लरूं,
निश्चै कर अपुनी जीत करूँ,
अरू सिख हों आपने ही मन कौ,
इह लालच गुण तउ उचरों,
जब आव की अउध निदान बनै,
अति ही रन मै तब जूझ मरों।
🙏🙇गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाए!🙇‍🙏

Guru Gobind Singh Jayanti SMS-

तारों की छायों किले से सतिगुरू रवां हुए,
कस के कमर सवार थे सारे जवां हुए,
आगे लिए निशां कई शेर-ए-य्यां हुए,
कुछ पीछे जां-निसार गुरू दरमियां हुए,
चारों पिसर हुज़ूर के हमरह सवार थे,
ज़ोरावर और फ़तह, अजीत और जुझार थे।
🙏🙇गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई!🙇‍🙏

कुछ लेट गए ख़ाक पे ज़ीं-पोश बिछा कर,
पहरा लगे देने कई तलवार उठा कर,
गोबिन्द भी शब-बाश हुए ख़ेमा में जा कर,
देखा तो वहां बैठे हैं गर्दन को झुका कर,
'वाहेगुरू', 'वाहेगुरू' है मुंह से निकलता,
'है तू ही तू! तू ही तू! है मुंह से निकलता।
🙏🙇हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!🙇‍🙏


🙏 Sharing Is Caring 🙏

Please share this article to express your love. Also Follow us on Facebook, Instagram & Pinterest.

  • Best Guru Gobind Singh Jayanti Wishes Quotes in Hindi
  • guru govind singh jayanti
  • guru gobind singh jayanti 2020
  • govind singh jayanti wishes
  • guru govind birthday
  • gobind singh jayanti
  • guru gobind singh jayanti

Related Posts :